*मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति को सकुशल किया गया परिजनों के सुपुर्द*
जांजगीर-चांपा : थाना सारागांव में सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कमरीद जाटा में एक व्यक्ति जो मानसिक रूप से अस्वस्थ है जो गांव में इधर-उधर घूम रहा है। जिसकी सूचना प्राप्त होने पर तस्दीक हेतु थाना सारागांव स्टाफ तत्काल मौके पर पहुंचे जहॉ तस्दीक करने पर उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम नरेश सिंह पिता राजदेव सिंह निवासी ऊपर मझेड़ा पोस्ट भुरकुंडा थाना मुफस्सिल जिला गुमला झारखंड का होना बताया गया।
तब थाना सारागांव स्टाफ द्वारा एसडीओपी गुमला के माध्यम से उक्त व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया तब नरेश सिंह के परिजन थाना सारागांव उपस्थित हुये नरेश सिंह का ईलाज कराकर उसके परिजनों को सौंपकर सकुशल झारखंड के लिए रवाना किया गया उक्त व्यक्ति को सकुशल परिजनों के सुपुर्द करने में उनि सुरेश ध्रुव, थाना प्रभारी सारागांव एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।