भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की वंंशिका पांडे बनी लेफ्टिनेंट

भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की वंंशिका पांडे बनी लेफ्टिनेंट

1 अगस्त 2022 राजनांदगांव :  संस्कारधानी की बेटी वंशिका पांडेय छग की पहली महिला लेफ्टिनेंट बन गई है। राजनांदगांव में पली-बढ़ी वंशिका को 30 जुलाई को चेन्नाई स्थित प्रशिक्षण अकादमी की पासिंग आउट परेड में लेफ्टिनेंट की पदवी से विभूषित किया गया। संभवतः वह एक अगस्त को अपने पोस्टिंग स्थल पर जाने से पूर्व अपने घर राजनांदगांव आएंगी। शुरू से ही मेघावी रही वंशिका पांडे शहर के प्रतिष्ठित पांडे परिवार से है। वे स्व. रज्जूलाल पांडे की पौत्री और अजय पांडे की कनिष्ठ पुत्री हैं। वंशिका ने राजनांदगांव में कक्षा पहली से लेकर कक्षा नवमीं तक की पढ़ाई बाल भारती पब्लिक स्कूल में की।

इसके बाद कक्षा दसवीं से कक्षा बारहवीं तक की पढ़ाई युगांतर पब्लिक स्कूल से की तथा इंजीनियरिंग की पढ़ाई ज्ञान गंगा इंजीनियरिंग कालेज जबलपुर से की और राजीव गांधी औद्योगिक यूनिवर्सिटी भोपाल की मेरिट लिस्ट में प्रथम स्थान पर रही। वंशिका पांडे ने मेकेनिकल इंजीनियरिंग में पूरे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके पश्चात एसएससी परीक्षा जिसमें 18 हजार उम्मीदवार शामिल हुए थे, में सलेक्ट हुई और उसे सेना में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया जहां इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस के बाद ट्रेनिंग के लिए आफिसर्स टे्‌रनिंग अकादमी (ओटीए) चेन्नाई भेज दिया गया। वंशिका ने आफिसर्स अकादमी चेन्नाई में ट्रेनिंग के पूरे टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा की। पूर्व सीएम डॉ रमन  सिंह ने ट्वीट कर लिखा – बेटी वंशिका पांडे पर छत्तीसगढ़ को गर्व है! राजनांदगांव जिले की बेटी वंंशिका पांडे ने भारतीय थल सेना में छत्तीसगढ़ की पहली महिला लेफ्टिनेंट बनकर प्रदेश को गौरवान्वित किया है। बेटी ने कठिन परिस्थितियों से लड़कर यह मुकाम हासिल किया है, मेरी बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *