*बीमा का प्रीमियम राशि अधिक वर्ष तक लेकर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

*बीमा का प्रीमियम राशि अधिक वर्ष तक लेकर ठगी करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जांजगीर-चांपा : प्रार्थी दामोदर प्रसाद चंद्रा निवासी ने थाना डभरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2002 में जीवन बीमा पालिसी जीवन सुरभि बीमा एजेंट हेमंत कुमार पटेल निवासी केनाभाठा से कराया था जिसका वार्षिक किस्त 10 हजार रूपये प्रति वर्ष एजेंट प्रार्थी के घर आकर ले जाता था दूसरे वर्ष जब हेमंत कुमार पटेल पैसा लेने आया तो उसे पिछले साल का जमा पावती रसीद देते थे। एजेंट हेमंत कुमार पटेल द्वारा प्रार्थी को प्रीमियम राशि का भुगतान 15 वर्ष तक करने के संबंध में कोई जानकारी नहीं देना एवं एजेंट द्वारा प्रार्थी से 20 वर्ष तक पैसा लिया गया है।

प्रार्थी को बीच में दो बार 25-25 हजार रूप्ये का बोनस प्राप्त हुआ था प्रार्थी को तिसरा बोनस मिलना था। किन्तु अभिकर्ता द्वारा वर्ष 2013 के बाद बीमा कम्पनी को प्रीमियम राशि का भुगतान ही नही किया गया।

अभिकर्ता हेमंत कुमार पटेल द्वारा प्रार्थी की बीमा रािश को नहीं पटाने के कारण प्रार्थी की पालिसी बंद हो गई थी और दिनांक 22.07.22 को प्रार्थी को बीमा कम्पनी से पत्र प्राप्त हुआ जिसमें 67 हजार की राशि मिलना जिसमें आवश्यक दस्तावेज लेकर जांजगीर बीमा कार्यालय मे सम्पर्क करने हेतु कहॉ गया था। जांजगीर कार्यालय में पहुंचकर पूछताछ करने पर कार्यालय द्वारा प्रार्थी की पालिसी को वर्ष 2013 से बंद होना तथा वर्ष 2015 तक प्रिमियम जमा करने उपरांत ही बोनस प्राप्त होना बताया गया ।

प्रार्थी से अभिकर्ता हेमंत पटेल द्वारा 07 वर्ष तक छल कर करीबन 70 हजार रूपये गबन करने संबंधी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 294/2022 धारा 409,420 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी हेमंत कुमार पटेल निवासी केनाभांठा को दिनांक 08.08.22 को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने में सउनि एस.एन.मिश्रा, प्र.आर.श्रवण चौहान,राम प्रसाद चौहान आर दीपेंद्र मधुकर, आर वेश जाटवर एवं थाना स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *