प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर सरकार को घेरा

प्रदेश कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर सरकार को घेरा

 8 AUGUST 2022 बिलासपुर : प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने प्रेसवार्ता कर सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा राजनीतिक प्रतिस्पर्धा के चलते अपराधी पनप रहे हैं. राजनीतिक संरक्षण के कारण अपराध बढ़ रहे हैं. साथ ही नशाखोरी के कारण भी अपराध बढ़ रहे हैं. लेकिन उस पर अंकुश नहीं लगाया जा सका है. क्या प्रदेश के गृहमंत्री को इसकी जानकारी नहीं है..

आगे उन्होंने कहा, जब से कांग्रेस सरकार आई है, कानून व्यवस्था ठप है. सरकार का पहला कर्तव्य है, आम जनता की जान माल की सुरक्षा करना है. लेकिन इस सरकार में ऐसा नहीं हो रहा. प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर में चोरी, डकैती, लूट, दुष्कर्म, ठगी जैसी आपराधिक घटनाएं हो रही हैं.

उन्होंने यह भी कहा, रोज ऐसी घटनाएं हो रही हैं. हाईकोर्ट ने भी इसे लेकर सख्त टिप्पणी की. पुलिस पूरी तरह विफल हो गई है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है कि वो पुलिस पर ही हमला कर रहे हैं. इन घटनाओं को लेकर बीजेपी व्यापक रूप से आंदोलन करेगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *