पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्रों को किया गया सम्मानित
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में रखा गया था सम्मान समारोह का आयोजन
7 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 में आयोजित कक्षा 10 वीं की प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त करने वाले कु.गीतु चंद्रा, दीपाली सूर्यवंशी, हर्ष तिवारी एवं कक्षा 12वीं के कु.रेनुका चंद्रा, कु. ज्योति एवं चिराग अग्रवाल को तथा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले सौम्या नामदेव, अपेक्षा राठौर एवं इप्सीता कुमारी मशी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार कक्षा 10वीं एवं 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले पुलिसकर्मियों के बच्चे जिसमें कक्षा 10वीं के 30 एवं कक्षा 12वीं के 12 एवं अन्य 09 छात्रों सहित कुल 51 मेघावी छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान मेघावी छात्र/छात्रायें एवं उनके अभिभावक गण उपस्थित रहें।