पति-पत्नी के बीच राजीनामा के पश्चात प्रकरण किया गया नस्तीबद्ध
जांजगीर-चांपा 08 अगस्त 2022/छग राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री शशीकांता राठौर द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जांजगीर में महिला आयोग में प्रकरण की सुनवाई की गयी। प्रकरण में आवेदिका ने अपने पति द्वारा मानसिक प्रताडना देते हुए अपना व अपने दो पुत्रों की पति द्वारा जिम्मेदारी न लेने एवं आर्थिक प्रताडना की शिकायत दर्ज कराई गई थी। समझाईश के उपरान्त दोनो पक्षकारों के मध्य इस बात पर सहमति बनी कि अनावेदक अपनी पत्नि (आवेदिका) एवं दोनो बच्चों के साथ निवास करेगा एवं अपनी पेंशन राशि को अपनी पत्नी (आवेदिका) को घर खर्च के लिए देगा। अनावेदक को मिलने वाली ग्रेजुएटी एवं पी.एफ. राशि तथा शासन द्वारा देय समस्त राशि पर उसकी पत्नी (आवेदिका) एवं दोनो बच्चों का पूर्ण अधिकार होगा। जिसका लिखित दस्तावेज आयोग के समक्ष आगामी सुनवाई तिथि को प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था।
एक अगस्त को आयोग की सुनवाई के दौरान उक्त प्रकरण से संबंधित अनावेदक द्वारा बताया गया कि वह अपनी पत्नी (आवेदिका) व दोनों बच्चों की पूर्ण जिम्मेदारी उठा रहा है एवं वर्तमान में आवेदिका अपने पति (अनावेदक) व दोनों बच्चों के साथ आपसी सामाजस्य बनाकर एक ही घर में निवास कर रहे हैं। दोनों पक्षकार जिन शर्तों पर राजीनामा हुए है उसका लिखित दस्तावेज आयोग के समक्ष पेश किया गया है। पक्षकारों की पूर्ण संतुष्टी पर राजीनामा के आधार पर यह प्रकरण आयोग से नरतीबद्ध किया गया।