निश्चित तौर पर उदास मन को कहीं ना कहीं खुशी मिलती है- पुष्पा साहू

निश्चित तौर पर उदास मन को कहीं ना कहीं खुशी मिलती है- पुष्पा साहू

सावन मिलन समारोह काशीगढ़ में ठुमके लगाए महिलाओं

जांजगीर/ सावन महीने में साहू समाज की महिला पदाधिकारीयो ने मचाया धूम सावन महीना आते ही इस तरह के कार्यक्रमों की शुरुआत हो जाती है. जिसे पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. वहीं,इस साल पहली बार ग्राम काशीगढ़ में सावन मिलन समारोह का आयोजन किये थे गुरुवार को सावन मिलन समारोह में महिलाओं ने समा बांधा और एक-दूसरे को सावन की शुभकामनाएं दी साहू समाज महिला पदाधिकारियों ने मनाया सावन मिलन समारोह की विशिष्ट अतिथि श्रीमती पुष्पा साहू ने कहा कि सावन का महीना बहुत पवित्र महीना होता है. इस महीने में चारों तरफ हरियाली छा जाती है.

निश्चित तौर पर उदास मन को कहीं ना कहीं खुशी मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि सावन मिलन समारोह हर साल आयोजित करते रहना चाहिए इस कार्यक्रम के जरिए एक-दूसरे से भी मेल मिलाप हो जाता है. ऐसे कार्यक्रम हमें हमारी संस्कृति से जोड़ते हैं.महिलाओं ने जमकर लगाए ठुमके सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कारण सावन महीने का महत्व बढ़ जाता है. इस महीने में महिलाएं हरी साड़ी और चूड़ियां पहनती हैं. अमूमन सावन मिलन समारोह मोहनकुमारी साहू एवं महिलाओं की ओर से में आयोजित किया गया था लेकिन, आज साहू समाज की महिला पदाधिकारीयो ने विशेष रूप से कजरी और सावन के गीतों पर थिरक कर लोगों का मन मोह लिया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *