नरियरा में पटवारी का पद खाली, मुख्यमंत्री एवं संभाग के कमिश्नर के आदेशों का पालन नही हो रहा
Chhattisgarh.Co 8 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : अकलतरा विकासखंड के ग्राम नरियरा में विगत लगभग 2 सप्ताह से पटवारी का पद रिक्त है, जिससे किसानों एवं छात्र छात्राओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रमिक नेता नरियरा निवासी बलराम गोस्वामी ने कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम में लिखित शिकायत करते हुए यह मांग की है कि ग्राम नरियरा में जल्द पटवारी उपलब्ध कराया जाए, उन्होंने आगे विस्तार से बताया कि वे विगत 2 सप्ताह से पटवारी कार्यालय का चक्कर लगा रहे है, पटवारी का कोई पता नही है ।
कार्यालय में ताला लटका रहता है, जिसके वजह से आम जनता परेशान है, ग्राम के किसानों का फौती, बटांकन, आय जाति निवास प्रमाणपत्र का कार्य सही समय पर पूर्ण नही हो पा रहा है, जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी का सख्त निर्देश है कि राजस्व सम्बन्धी कार्य मे कोई रुकावट नही आनी चाहिए, हाल ही में संभाग के कमिश्नर ने जिला कलेक्टर कार्यालय में बैठक लेकर यह निर्देश दिया था कि लोगो के राजस्व सम्बन्धी कार्य मे कोई भी तकलीफ ना हो सभी कार्य तय समय पर पूर्ण होने चाहिए।