टोनही प्रताड़ना के दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
31 जुलाई 2022 जांजगीर-चांपा : थाना मुलमुला क्षेत्र में रहने वाली प्रार्थियां ने थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने घर में काम कर रही थी उसी दौरान रघुनंदन वैष्णव एवं करण वैष्णव द्वारा प्रार्थियां को जादू टोना कर कुछ फेके हो टोनही हो कहते हुए घर अंदर घुसकर गाली गुप्तार करने लगे जिसे प्रार्थियां द्वारा मना करने पर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देते हुए बाल को खीचते हुए हाथ मुक्का से मारपीट किये। जिसे देखकर प्रार्थियां की पुत्री बीच बचाव करने आई तो आरोपी करन वैष्णव द्वारा इसकी पुत्री को दांत से कांट दिया एवं रघुनंदन वैष्णव हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा।
प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में आरोपी रघुनंदन वैष्णव, करण वैष्णव के विरूद्ध अपराध क्रमांक 131/22 धारा 452,294,506,324,323,34 भादवि 4,5 टोनही प्रताड़ना अधिनियम 2005 पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी रघुनंदन वैष्णव उम्र 50 वर्ष एवं करन वैष्णव उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी पकरिया को उसके घर से गिरफ्तार कर दिनांक 30.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक के.सी.मोहले, उनि संतोष शर्मा, प्र.आर. सरोज पाटले, बलवंत सिंह एवं आर. राजा रात्रे का सराहनीय योगदान रहा।