जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 03 भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जातिगत गाली गलौच कर मारपीट करने वाले 03 भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

7 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : प्रार्थी कीर्तन सिंह जगत उम्र 35 वर्ष ग्राम भैंसतरा थाना बलौदा का निर्वाचित सरपंच है जो गांव वालों के मंशानुसार गांव के शासकीय आबादी जमीन में प्रस्ताव पारित होने के बाद सामुदायिक भवन के निर्माण के लिये चिन्हांकित जगह पर निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिस पर गांव के 01. सत्येन्द्र निषाद उम्र 38 वर्ष 02. जीरू निषाद उम्र 36 वर्ष एवं 03. नंद कुमार निषाद उम्र 30 के द्वारा पूर्व में भी शासकीय जमीन को अपना बताकर प्रार्थी के साथ गाली गलौच कर विवाद किया था प्रार्थी कीर्तन सिंह जगत दिनांक 28.07.22 को करीबन शाम 5 बजे के आसपास गांव के गौठान के तरफ से अकेले अपने पर वापस जा रहा था उसी समय डीहपारा के पास आरोपी 01. सत्येन्द्र निषाद उम्र 38 वर्ष 02. जीरू निषाद उम्र 36 वर्ष एवं 03. नंद कुमार निषाद उम्र 30 जो कि तीनों सगे भाई है जिनके द्वारा प्रार्थी अनुसूचित जनजाति वर्ग का सदस्य है जानते हुये जानबूझकर आम जगह पर अपमानित करने के उद्देश्य से अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट कर चोंट पहुंचाये।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर दिनांक 31.07.22 को थाना अजाक में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 12/22 धारा 294,506,323,34 भादवि 3 (2) 5 क, 3 (1) द,ध एससी/एसटी एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपियों के घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर आरोपी 01. सत्येन्द्र निषाद उम्र 38 वर्ष 02. जीरू निषाद उम्र 36 वर्ष एवं 03. नंद कुमार निषाद उम्र 30 सभी निवासी भैंसतरा को गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया।

आरोपियों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने एवं घटनाकारित करना पाये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर दिनांक 05.08.22 को न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने एवं विवेचना कार्यवाही में श्रीमती सविता दास, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक), प्र.आर. रामकृष्ण खैरवार, चंद्रशेखर पटेल, आर. रामायण सिंह कंवर एवं आर. विजय कंवर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *