WordPress database error: [Out of range value for column 'id' at row 1]
INSERT INTO `GUVAl_visitors_stat` (`time`, `ip`) VALUES ('1751931386', '18.97.9.173')

छत्तीसगढ़ में अब सरकारी नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल… स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं; बिलासपुर के 2 स्कूलों से होगी शुरुआत…

छत्तीसगढ़ में अब सरकारी नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल… स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं; बिलासपुर के 2 स्कूलों से होगी शुरुआत…

छत्तीसगढ़ में अब सरकारी नर्सरी इंग्लिश मीडियम स्कूल… स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में लगेंगी कक्षाएं; बिलासपुर के 2 स्कूलों से होगी शुरुआत…

5 AUGUST 2022  : छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों में अब स्वामी आत्मानंद योजना के तहत अंग्रेजी माध्यम से प्री- प्राइमरी कक्षाएं (नर्सरी) शुरू की जाएंगी। बिलासपुर में इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दो स्वामी आत्मानंद स्कूलों में लागू किया जाएगा। इन दोनों स्कूलों में एडमिशन और टीचर नियुक्ति करने की तैयारी भी शुरू हो गई है। दोनों स्कूलों में 50-50 बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है।

स्वामी आत्मानंद योजना के तहत संचालित सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में अभी कक्षा पहली से 12वीं तक की पढ़ाई हो रही है। दो साल पहले शुरू हुए इन स्कूलों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए राज्य शासन ने स्कूलों की संख्या बढ़ा दी है। दरअसल, पिछली बार विभिन्न कक्षाओं में एडमिशन को लेकर होड़ मच गई थी और तय सीटों की तुलना में आवेदनों की संख्या ज्यादा थी। यही वजह है कि अब स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों की संख्या 171 पहुंच गई है। जबकि, 32 नए स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल भी शुरू किए गए हैं।

शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने लिया फैसला
शिक्षा विभाग के अफसरों का कहना है कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में सुझाव आया कि जिस तरह प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी कक्षा से ही बच्चों को अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा दी जाती है। कुछ उसी तरह सरकारी स्कूलों में भी प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हों, ताकि अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों की पढ़ाई की नींव मजबूत हो सके।

अवर सचिव ने सभी कलेक्टरों को जारी किया पत्र
स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव सरोज उईके ने प्रदेश के सभी कलेक्टरों को पत्र जारी किया है, जिसमें उन्हें स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी और हिंदी माध्यम स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। जारी पत्र के मुताबिक नर्सरी की कक्षाएं शिक्षा सत्र 2022-23 से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए उन्हें स्कूलों में कमरा, कमरे की साज-सज्जा, बैठक व्यवस्था, खिलौने एवं अन्य टिचिंग लर्निंग सामग्री, एक मॉनटेसरी शिक्षक (महिला), एक आया की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है।

इन दो स्कूलों से होगी शुरुआत
स्वामी आत्मानंद योजना के नोडल अधिकारी रामेश्वर जायसवाल ने बताया कि शासन के निर्देश पर शहर के स्व. शेख गफ्फार शासकीय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल तारबाहर और लालाराजपत राय स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नर्सरी कक्षाएं शुरू करने की तैयारी की जा रही है। दोनों स्कूलों में साढ़े चार साल से साढ़े पांच साल के 50-50 को प्रवेश दिया जाएगा। एडमिशन की प्रक्रिया ऑनलाइन इसी महीने से शुरू हो जाएगी।

शिक्षिका को 20 हजार और आया को 9 हजार मानदेय
जिला शिक्षा अधिकारी डीके कौशिक ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम और हिंदी माध्यम स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल, पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बिलासपुर के दो स्कूलों में नर्सरी की कक्षाएं शुरू करने के लिए टीचर और आया की नियुक्ति की जा रही है। टीचर के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने के साथ ही नर्सरी टीचर ट्रेनिंग (NTT) अनिवार्य किया गया है। भर्ती के लिए शीघ्र ही विज्ञापन भी जारी कर दिए जाएंगे। कोशिश होगी इस महीने तक सभी तैयारी पूरी कर सितंबर से कक्षाएं शुरू हो जाए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *