चीन की धमकी के बीच ताइवान को बड़ा झटका, मिसाइल प्रोडक्शन लीड कर रहे अधिकारी का मिला शव

6 AUGUST 2022 : चीन के उकसावे पूर्ण युद्धाभ्यास के दौरान ताइवान के एक प्रमुख मिसाइल प्रोडक्शन अधिकारी एक होटल में मृत पाए गए हैं. अधिकारी का लाश दक्षिणी ताइवान के एक होटल में मिली है. इसकी जानकारी ताइवानी पुलिस ने दी है. अधिकारी की मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
बता दें कि ताइवान इस समय चीनी धमकियों और उसके सैन्य अभ्यास के चलते तनाव और संघर्ष से घिरा है. उसने अपनी सेना, मिसाइल सिस्टम और समंदर में गश्ती जहाजों को सक्रिय कर दिया और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से आह्वान किया है कि चीन की तर्कहीन और गैर-जिम्मेदाराना कार्रवाई को रोका जाए.
