कलेक्टर और एसएसपी ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

कलेक्टर और एसएसपी ने लिया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया मुआयना

राहत केन्द्र का लिया जायजा

 जगदलपुर 9 अगस्त 2022 : पिछले तीन दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण नदी नालों में आए उफान के साथ ही शहर की निचली बस्तियों में हुए जलभराव का जायजा लेने कलेक्टर  चंदन कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। उन्होंने माड़पाल मार्ग में गोरिया बहार नाला में आई बाढ़ की स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावितों से भी बातचीत करते हुए इस विकट परिस्थिति में प्रशासन द्वारा हरसंभव सहायता की बात कही।

अधिकारियों ने इसके साथ ही लालबाग स्थित शहीद भगत सिंह स्कूल में संचालित राहत केन्द्र में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने राहत केन्द्र में साफ-सफाई, भोजन, विद्युत एवं स्वास्थ्य सहित आवश्यक व्यवस्था के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *