आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रजत जयंती शिविर (25वां ) का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का रजत जयंती शिविर (25वां ) का आयोजन

आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दिनांक 14/8/2022दिन रविवार को सुबह 11:00बजे से श्री केशव चंद्रा जी विधायक जैजैपुर के मुख्य आतिथ्य , श्री गगन जैयपुरिया सदस्य जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा की अध्यक्षता तथा श्री टी आर भारद्वाज एस डी एम बिलासपुर के विशिष्ट आतिथ्य में प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर के संचालक डॉ रजनीश पांडेय एवम चिकित्सको को उनके अनवरत सेवा का अभिनंदन किया जावेगा ।

ज्ञात हो कि प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर का सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत व छतीसगढ शिक्षक संघ जान्जगीर चाम्पा के सहयोग से प्रत्येक माह की व्दितीय रविवार को आचार्य चाणक्य सभागार बिर्रा में दोपहर 11:00बजे से 3:00बजे शाम तक नि:शुल्क अस्थि ,न्यूरो एवं मधुमेह रोग जांच शिविर का आयोजन अनुभवी डॉक्टरों से किया जाता है जिसमें न्यूरो सर्जन डॉक्टर रजनीश पांडेय ,हृदय रोग एवं मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस के धर ,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शान्तनु गुप्ता ,सामान्य रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अम्बिकेश पाण्डेय एवं डॉक्टर लक्ष्मीनारायण मिश्रा उपस्थित रह कर मरीजो की जांच कर गरीब एवं आवश्यकता वाले रोगियो को नि:शुल्क दवाइयो का वितरण करते आ रहे है ।

प्रथम हॉस्पिटल व्दारा समाज सेवा एवं गरीबो की सेवा की दृष्टिकोण से माह के प्रथम रविवार को अमर कण्टक में व्दितीय रविवार को बिर्रा में तृतीय शनिवार को प्रथम हॉस्पिटल बिलासपुर में शिविर का आयोजन कर नि:शुल्क जांच एवं दवाई वितरण किया जाता है ।जरुरत मन्द मरीजो को इस शिविर तक पहुचा कर मानवता की सेवा कीजिये ।

इसकेलिए छतीसगढ शिक्षक संघ के कार्य कर्ता ।मनोज तिवारी बिर्रा ,तोषण तिवारी केरा, भुवनेश्वर देवांगन चाम्पा,श्रवण थवाईत बिर्रा ,हरीराम जायसवाल बम्हनीड़ीह पंच राम तम्बोली करनोद लखन कश्यप मलदा ,अमृत लाल पटेल,सिलादेही ,राम किशोर देवांगन ,डॉक्टर उमेश दुबे बिर्रा धन्य कुमार पाण्डेय चाम्पा से सम्पर्क कर स्वास्थ्य लाभ ले सकते है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *