आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की माता के निधन पर सीएम बघेल ने गहरा दुख प्रकट किया
3 AUGUST 2022 ; मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस और छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा की माता श्रीमती नलिनी मिश्रा के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि श्रीमती मिश्रा का निधन गत मंगलवार की रात को रायगढ़ में हो गया। वे 85 वर्ष की थीं। मुख्यमंत्री ने श्रीमती नलिनी मिश्रा के शोक संतप्त परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।