*अवैध शराब बिक्री करने वाला 01 आरोपी चढ़ा थाना अकलतरा पुलिस के हत्थे*
जांजगीर-चांपा : अंधयारी पाठ रोड रेलवे क्रासिंग अकलतरा के पास एक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना प्राप्त होने पर अकलतरा पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड कार्यवाही करने पर आरोपी के पास अपने थैला एवं बैग में रखे 30 लीटर कच्ची महुवा शराब बरामद किया गया
आरोपी शैलेश कुमार कुर्रे निवासी पीपरसत्ती के विरूद्ध अपराध क्रमांक 343/2022 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी शैलेश कुमार कुर्रे निवासी पीपरसत्ती द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करना पाये जाने पर दिनांक 31.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केंवट,सउनि बलवंत घृतलहरे, आरक्षक बिनोद राठौर एवं सैनिक नीलकमल टंडन का सराहनीय योगदान रहा।