अनुसुईया उईके ने प्रधानमंत्री के कलाई पर बांधी प्रथम राखी
7 AUGUST 2022 रायपुर : प्रधानमंत्री मोदी से राज्यपाल अनुसुईया उईके ने गत दिवस नई दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की। राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री मोदी को भाई-बहन के स्नेह के पर्व रक्षा बंधन की अग्रिम बधाई दी।
प्रदेश की सभी बहनों की ओर से प्रधानमंत्री के कलाई पर प्रथम राखी बांधी। राज्यपाल उइके ने प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के गौशाला द्वारा तैयार गोबर की माला, गौमूत्र और अन्य उत्पाद भेंट किए। साथ ही उन्होंने छत्तीसगढ़ के जनजातीय कलाकार द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री जी का स्केच और राजभवन द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका “एक आशा” भी भेंट की.