वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक 08 अगस्त को
3 AUGUST 2022 महासमुंद : कृषि विज्ञान केन्द्र भलेसर, महासमुंद की 17वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक सोमवार 08 अगस्त को प्रातः 10ः30 बजे से इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित की गई है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख ने बताया कि उक्त बैठक में वर्ष 2021-22 की गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण एवं 2022-23 के लिए कार्ययोजना तैयार की जाएगी। बैठक में सर्व संबंधितों को नियत समय पर उपस्थित होने को कहा गया है।