रोजगार दिवस में ग्रामीणों को सात पंजी, जॉबकार्ड की दी गई जानकारी
जांजगीर-चांपा। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में 7 अगस्त को रोजगार दिवस मनाया गया। इस दौरान मनरेगा के जॉबकार्डधारियों परिवारों, ग्रामीणों को उनके अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम ने बताया कि सभी जनपद पंचायत सीईओ एवं मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी, क्रियान्वयन एजेंसी को रोजगार दिवस मनाए जाने के निर्देश दिए गए थे।
रोजगार दिवस के माध्यम से जॉबकार्डधारी परिवारों को मनरेगा के विभिन्न विषयों पर जानकारी दी गई। बलौदा जनपद कार्यक्रम अधिकारी श्री ह्रदयशंकर ने चारपारा में आयोजित रोजगार दिवस में मनरेगा के हितग्राही एवं सामुदायिक कार्यों की जानकारी ग्रामीणों, जॉबकार्डधारी परिवारों को दी। इसके अलावा कुरदा में ग्रामीणों को कौन कौन से कार्य लिये जा सकते हैं, कितने दिवस का रोजगार एक परिवार को मिलता है साथ ही मनरेगा की मजदूरी से अवगत कराया। इसके अलावा रैनपुर में भी रोजगार दिवस मनाया गया। मालखरौदा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत अंडी एवं नवागांव, मुक्ता में आयोजित रोजगार दिवस में ग्रामीणों को जानकारी दी गई। इसके अलावा अन्य जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस मनाया गया।