पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल द्वारा थाना बलौदा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
5 AUGUST 2022 जांजगीर-चांपा : निरीक्षण के दौरान थाने में लंबित अपराधों की समीक्षा की गई एवं प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने तथा आरोपी को गिरफ्तारी कर अभियोग पत्र न्यायालय में समय पर पेश करने हेतु हिदायत दी गई।महिला संबंधी अपराधों मे तथा सायबर संबंधी अपराधों में जागरूकता लाने व कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।सभी अधिकारी/कर्मचारियों को थाना आने वाले व्यक्तियों से शिष्टतापूर्ण व्यवहार करने एवं उनकी फरियाद को सुनकर त्वरित रूप से निराकरण करने हेतु समझाईश दी गई।
मालखाना, जरायम, रिमाण्ड तख्ती, कोर्ट आरक्षक रजिस्टर का अवलोकन किया गया एवं सभी रजिस्टरों को दुरूस्त रखने हेत आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।थाना परिसर का भ्रमण कर थाना परिसर के भ्रमण के दौरान विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था करने एवं थाना परिसर को सुसज्जित रखने हेतु भी निर्देशित किया गया।
थाना के समस्त स्टाफ को साफ सुथरी वेशभूषा धारण करने, अनुशासन में रहने एवं अच्छे आचरण का प्रदर्शन करने हेतु हिदायत दी गई है।निरीक्षण के दौरान निरीक्षक विवेक पांडेय, धाना प्रभारी बलौदा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहें।