किसानों को 4340 करोड़ का ऋण वितरित
जशपुर 30 जुलाई 2022 : चालू खरीफ-सीजन में किसानों को अल्पकालीन कृषि ऋण वितरण जारी है। इस साल किसानों को 5800 करोड़ का ऋण दिए जाने का लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 4340 करोड़ 18 लाख रूपए का ऋण वितरित किया जा चुका है, जो बीते वर्ष खरीफ सीजन में इसी अवधि का किसानों को प्रदाय 3378 करोड़ 91 लाख रूपए के ऋण का 112 प्रतिशत है।