इंस्ट्राग्राम में बच्चो के अश्लील विडीयो वायरल करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

इंस्ट्राग्राम में बच्चो के अश्लील विडीयो वायरल करने वाले आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

5 AUGUST 2022 जांजगीर.चांपा : सीसीपीडब्लूसी योजना अर्न्तगत भारत सरकार गृह मंत्रालय एनसीआरबी शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित साईबर टाईप लाईन नंबर जिसमें विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एंव बच्चों से संबधित किये जा रहे अपराध के संबंध में निगरानी रखी जाती है। इनके द्वारा एक संदेही जिसके द्वारा अपने मोबाईल के माध्यम से दिनांक 21.02.22 को इस्ट्रागाम सोशल मीडिया पर नाबालिक बच्चो से संबंधित अश्लील वीडियों अपलोड कर वायरल करने की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी रमेश सिंह के विरूद्ध थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 314/22 धारा 67,67बी सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम 2000 पंजीबध्द किया गया।

प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सायबर सेल से तकनीकी जानकारी के आधार पर आरोपी रमेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बारवाड़ा जिला राजसमद (राजस्थान) हाल मुकाम बलौदा को सायबर सेल से तकनीकी जानकारी के आधार पर बिरगहनी.बलौदा रोड से गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बच्चों का अश्लील विडियो जानबूझकर अपलोड कर वायरल करना एवं घटना में प्रयुक्त मोबाईल को तोड़कर नहर में फेंकना बताने पर प्रकरण में धारा 201 भादवि जोड़ी गई है।

आरोपी के कब्जे से मोबाईल एक नग सीम तथा एक नग मोबाइल बरामद किया गया।आरोपी रमेश सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी बारवाड़ा जिला राजसमद (राजस्थान) हाल मुकाम बलौदा को दिनांक 04.08.22 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया।आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्र0आर0 अवधेश तिवारी थाना बलौदा स्टाफ एवं साइबर सेल जांजगीर का सराहनीय योगदान रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *