आवासीय विद्यालय में हुआ कोरोना विस्फोट, 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव
जशपुर/पत्थलगांव : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है, यहां जांच में 19 बालिकाएं कोरोना पॉजिटिव पायी गई हैं। इसके बाद सम्पर्क में आए छात्राओं का सैंपल लिया जा रहा है। सभी को स्कूल प्रांगड़ में आइसोलेट किया गया हैं। यह महादेवडांड़ गांव की घटना है।
बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसार रहा है। बुलेटिन के मुताबिक कल 493 नए कोरोना पाजिटिव मरीजो की पहचान की गई और वही 631 मरीज स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज /रिकवर्ड हुए। फ़िलहाल सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में एक्टिव है
.