छात्रा आत्महत्या मामले में नया खुलासा, दो ABVP कार्यकर्ता गिरफ्तार; दोनों छात्रों ने ही किया था ये काम

भुवनेश्वर : बालेश्वर फ़कीर मोहन कॉलेज की छात्रा की आत्महत्या के 20 दिन बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है। क्राइम ब्रांच ने दो छात्रों को गिरफ़्तार किया है। दोनों छात्रों को छात्रा की मौत को साजिश बताकर गिरफ़्तार किया गया है।
बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी समस्याओं से जूझ रही थी, उसी दौरान कुछ छात्रों ने उसे आत्महत्या के लिए उकसाया। पास में मौजूद मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई और आत्महत्या के प्रयास में मदद भी की गई।
गिरफ़्तार किए गए दोनों छात्र शुभ्रा संबित नायक और ज्योतिप्रकाश बिस्वाल हैं। छात्रा को बचाने की कोशिश में ज्योतिप्रकाश खुद घायल हो गए। गिरफ़्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गौरतलब है कि शुभ्रा संबित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की प्रदेश सह संपादक के पद पर कार्यरत हैं।