बतौली में आकाशीय बिजली का कहर: मवेशी चराने गए व्यक्ति की मौत

बतौली में आकाशीय बिजली का कहर: मवेशी चराने गए व्यक्ति की मौत

बतौली :  सरगुजा जिले के बतौली में आकाशीय बिजली गिरने से 10 दिनों के अंदर में 2 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दर्जनों पशुओं की भी जान चली गई हैं।

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को हुई तेज बारिश और गरज चमक की चपेट में आने से पहाड़ी क्षेत्र के 60 वर्षीय नानसाय मझवार की मौत हो गई। इसके साथ ही एक बैल सहित 3 बछड़ों की भी बिजली गिरने से मौत हो गई है, जिससे लोग दहशत में है। बताया जा रहा है कि, रविवार को 60 वर्षीय नानसाय मझवार पिता चिखला मझवार ग्राम तराईडांड गोविंदपुर में भैंस चरा रहे थे।

क्षेत्र में अब तक 10 पशुओं की हो चुकी है मौत
बता दें कि, बतौली के पहाड़ी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्र में तड़ित चालक की कमी से लोग अपनी जान गंवा रहे है। इसे अधिकारियों की अनदेखी कहे या लापरवाही जिससे बतौली क्षेत्र में तड़ित चालक के लिए ग्रामीण क्षेत्र जूझ रहे है। क्षेत्र में लगातार बिजली गिरने से गोविंदपुर में ही 10 पालतू पशु की मौत हो गई है जिससे किसानों को जीवन निर्वाह के लिए भी मशक्कत करना पड़ रहा है,एक तरफ खेती किसानी का समय ऊपर से असमय हल जुताई में काम आ रहे बैल की मौत से किसान भी सदमे में है ।

तड़ित चालक की कमी
वहीं सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो भी बतौली जनपद सीईओ को पत्र लिख चुके है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है। विधायक रामकुमार टोप्पो भी ग्रामीण क्षेत्रों में हो घटनाओं के मद्देनजर गांव-गांव में तड़ित चालक लगाने की पहल की गई है। सीतापुर मैनपाट में इसकी पहल भी की गई, लेकिन बतौली तड़ित चालक की दंश से अब तक जुझ रहा है। विधायक रामकुमार टोप्पो ने जनपद सीईओ के नाम लिखे लेटर का असर आज तक बतौली जनपद सीईओ को नहीं हुआ है, जिससे तड़ित चालक की कमी ग्रामीण क्षेत्रों साफ दिख रही है और लोग अपनी जान गंवा रहे है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *