जिले में शांति एवं सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस की असामाजिक तत्वों एवं फरार वारंटियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

जिले में शांति एवं सुरक्षा ब्यवस्था को बनाए रखने के लिए जांजगीर पुलिस की असामाजिक तत्वों एवं फरार वारंटियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई

जाांजगीर- चाम्पा  : पुलिस अधीक्षक जांजगीर -चाम्पा के निर्देशन में जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फरार स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटियों के विरुद्ध 02 तक लगातार विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया। जिसमें थाना जांजगीर 02 गिरफ्तारी वारंट, 02 स्थायी वारंट, चौकी नैला 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना अकलतरा 02 गिरफ्तारी वारंट, थाना नवागढ़ 01 गिरफ्तारी वारंट, 01 स्थाई वारंट, थाना पामगढ़ 04 स्थायी वारंट, 01 गिरफ्तारी वारंट, थाना शिवरीनारायण 03 स्थायी वारंट, थाना बिर्रा 01 गिरफ्तारी वारंट, 05 स्थायी वारंट थाना बम्हनीडीह 01 स्थायी वारंट, थाना मुलमुला 05 गिरफ्तारी वारंट, स्थाई वारंट 02 एवं थाना अजाक 02 गिरफ्तारी वारंट कुल मिलाकर जिले भर से 34 फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

इसी प्रकार जिले में वर्तमान में कुल निगरानी बदमाश 73 एवम गुंडा बदमाश 153 कुल बदमाश 166 का नाम जिले के थाना/चौकी में दर्ज है, थाना/चौकी क्षेत्र में उपस्थित निगरानी, गुण्डा बदमाशो का उनके गतिविधियों, ब्यवसाय, जीवोकोपार्जन के साधन एवं कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुये थाना/चौकी में निवासरत् बदमशों का विशेष अभियान चलाकर चेकिंग किया गया। उपस्थित बदमाशों को क्षेत्र में शांती व्यवस्था बनायें रखने हेतु हिदायत भी दिया जा रहा है। जिले में उपस्थित निगरानी एवं गुंडा बदमाशों को पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग किया जा कर उनके गतिविधियों पर सतत निगाह रखी जा रही है।

जाांजगीर- चाम्पा पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने तथा आपराधिक तत्वों पर शिकंजा कसने हेतु संकल्पित है। इस प्रकार के सघन अभियान आगे भी जारी रहेगा ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *