प्रदेश साहू समाज के मीडिया प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक टिकरापारा भामाशाह छात्रावास में आयोजित
1 अगस्त 2022 : प्रदेश साहू समाज के मीडिया प्रकोष्ठ की प्रथम बैठक टिकरापारा भामाशाह छात्रावास में आयोजित की गई। इस बैठक में आगामी योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। मुख्य अतिथि प्रदेश साहू संघ के कोषाध्यक्ष हनुमंत साहू, विशेष अतिथि प्रदेश न्याय प्रकोष्ठ संयोजक आनंद राम साहू, प्रदेश कर्मचारी अधिकारी प्रकोष्ठ के संयोजक यशवंत साहू, अभा तैलीय महासभा के महिला राष्ट्रीय संयोजिका श्रीमती ममता साहू, मीडिया प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों में सलाहकार मोहित साहू, संयोजक अरूण साहू, सह-संयोजक माखन साहू, विक्रम साहू, संयुक्त सचिव महावीर प्रसाद साहू, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन साहू, रायपुर संभाग अध्यक्ष आनंद राम साहू उपस्थित थे। महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती किरण साहू, डॉ तृष्णा साहू, गीतांजलि साहू, अनुसुइया साहू, अरूणा साहू, रूखमणी साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे।