बड़ी चोरियों में खाली हैं बिलासपुर पुलिस के हाथ, एंटी क्राइम व साइबर यूनिट भी नाकाम

बड़ी चोरियों में खाली हैं बिलासपुर पुलिस के हाथ, एंटी क्राइम व साइबर यूनिट भी नाकाम

 बिलासपुर :  चोरों का गिरोह जिले में सक्रिय है। सूने मकानों में धावा बोलकर चोर गिरोह चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर भाग निकलने में कामयाब हो जा रहे हैं। इधर, पुलिस की टीम चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

लगातार हो रही चोरियों पर स्पेशल टीम एसीसीयू (एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट) भी नाकाम साबित हो रही है। जिले में एक महीने के भीतर चोरों ने कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। शहर के हर क्षेत्र में चोरों ने सूने मकानों और दुकानों को निशाना बनाया है।

कई जगहों से पुलिस को सीसीटीवी का फुटेज भी मिला है। इसके बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस की टीम को चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है। इसके कारण चोर गिरोह शहर के अलग-अलग क्षेत्र में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

इधर, संपत्ति संबंधी मामलों को सुलझाने बनाई गई स्पेशल टीम एसीसीयू को भी चोरी के मामले सुलझाने में सफलता नहीं मिल पा रही है। एसीसीयू की टीम लूट और सड़क पर लोगों को उलझाकर ठगी करने वालों को भी नहीं पकड़ पा रही है।

सीसीटीवी फुटेज देखने तक की फुर्सत नहीं

शहर के हर क्षेत्र से चोर गिरोह वाहन चोरी कर रहे हैं। इधर, पुलिस के पास चोरों की तलाश और सीसीटीवी देखने की फुर्सत तक नहीं है। सिविल लाइन क्षेत्र में रहने वाली यमुना ने बताया कि उसकी स्कूटी की पहले चाबी चोरी हुई। इसके दूसरे दिन चोर टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित शॉपिंग कांप्लेक्स से स्कूटी ले गए।

पूरे मामले की जानकारी सिविल लाइन थाने में दी गई। साथ ही बताया कि टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित एक ज्वेलरी शॉप के सीसीटीवी का फुटेज देखने निवेदन किया। पुलिस के पास वहां जाने तक का समय नहीं था। इसके कारण चोर पकड़ में नहीं आ सके।

एसीसीयू में लंबे समय से जमे हैं जवान

संपत्ति संबंधी मामलों को सुलझाने के लिए बनाई गई पुलिस की इस स्पेशल टीम में कई जवान लंबे समय से पदस्थ हैं। इसके बाद भी चोरों को पकड़ने के लिए उनका सूचना तंत्र काम नहीं आ रहा है। इसके साथ ही ऑनलाइन सट्टे पर भी लगाम नहीं लग पा रहा है। वाहन चोर गिरोह भी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन पर शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं।

एक ही रात में हुई थी दो ज्वेलरी शॉप में चोरी

पांच दिन पहले 30 जनवरी की रात बन्नाक चौक पर सोने-चांदी की दुकान चलाने वाले नितीश सोनी बहतराई स्थित अपने घर चले गए। इसके दूसरे दिन जब वे अपनी दुकान पर आए तो देखा कि चोरों ने उनकी दुकान का शटर काट दिया था।

उनकी दुकान से सोने-चांदी के जेवर गायब थे। इसी रात चोरों ने तिफरा बाजार चौक स्थित सोने-चांदी के जेवर में भी धावा बोलकर जेवर ले गए। मामले में पुलिस को अब तक चोरों का सुराग नहीं मिल पाया है।

वनकर्मी के सूने मकान में चोरों का धावा

ओमनगर में रहने वाले वनकर्मी चंद्रकांत साय 14 जनवरी को अपनी ड्यूटी पर कोटा गए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके मकान से करीब पांच लाख के जेवर पार कर दिए। वनकर्मी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। इस मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली है। शहर के भीतर हुई इस चोरी के मामले को सुलझा नहीं पाई है।

ड्रग इंस्पेक्टर के मकान में चोरी, सुराग नहीं

तोरवा के देवरीखुर्द मंगल विहार में रहने वाले ड्रग इंस्पेक्टर रिश्तेदार की शादी में शामिल होने सरकंडा गए थे। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने 22 जनवरी की रात दरवाजे का ताला तोड़कर करीब चार लाख के जेवर ले गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज किया। इसके अलावा क्षेत्र में चोरों ने और भी मकानों को निशाना बताया है। इन मामलों में पुलिस अब तक चोरों को नहीं पकड़ पाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *