कोटेतरा में सरपंच पद के लिए श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) की दावेदारी
सक्ती :जैजैपुर जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कोटेतरा में इस बार अनारक्षित महिला वर्ग से महिला उम्मीदवारों को मौका मिला है। ऐसे में इस पंचायत से श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) का नाम सरपंच पद की प्रत्याशी के रूप में सामने आ रही है। जनसाधारण में यह आम चर्चा है कि श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) इस बार कोटेतरा में सरपंच पद की प्रत्याशी हो सकती हैं। उनकी सामाजिक व राजनीतिक तौर पर दिख रही सक्रियता जनसाधारण के इस आंकलन को बल प्रदान कर रहा है। अब श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) सरपंच पद की प्रत्याशी होंगी या नहीं यह तो कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा। पर ग्रामवासियों में उनके चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों पर है। बात करें पत्रकार की तो वो ऐसे में उनके पास राजनीतिक तजुर्बा की कोई कमी नहीं है पर देखने वाली बात होगी कि अगर जनता -जनार्दन का अंदाजा सही हुआ तो यह भी देखने वाली बात होगी कि उन्हें चुनौती देने वाली अन्य प्रत्याशी भी सामने होंगी ऐसे में कोटेतरा में सरपंच पद के लिए होने वाले चुनाव में राजनीतिक घमासान के बीच श्रीमती सुनीता रमेश साहू (पत्रकार) के प्रदर्शन पर सबकी नजर बनी रहेगी।और सबके साथ सबका विकास होगी