हिंदू-मुस्लिम वाले नाम…लेकिन धर्म से क्रिश्चियन, भारत के ये 10 सितारे हर साल मनाते हैं क्रिसमस

हिंदू-मुस्लिम वाले नाम…लेकिन धर्म से क्रिश्चियन, भारत के ये 10 सितारे हर साल मनाते हैं क्रिसमस

कुछ सितारों के नाम हिंदू-मुस्लिम वाले हैं, लेकिन असल में ये क्रिश्चियन हैं. चलिए जानते हैं ये सेलिब्रिटीज कौन-कौन हैं.
1/10बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री तक ऐसे कई फिल्मी सितार हैं जिनके नाम हिंदू-मुस्लिम वाले हैं. लेकिन बता दें कि असलियत में वह ईसाई धर्म (Christian Celebrities) से ताल्लुक रखते हैं.
2/10 हिंदू-मुस्लिम वाले नाम, लेकिन धर्म से क्रिश्चियन

जी हां, आपने सही सुना कुछ फैंस इन सितारों नाम के चलते कंफ्यूज हो जाते हैं. मगर असल में ये फिल्म सितारे क्रिश्चियन हैं. चलिए जानते हैं वो क्रिश्चियन सेलिब्रिटीज कौनकौन हैं.

3/10 जॉनी लीवर (Johnny Lever)

अपनी एक्टिंग से सबको खूब हंसाने वाले जॉनी लीवर तेलुगू क्रिश्चियन फैमिली से आते हैं. उनका जन्म 14 अगस्त, 1957 में आंध्र प्रदेश के प्रकासम में हुआ था.

4/10 नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) नरगिस फाखरी को लेकर कुछ लोगों का मानना है कि वह मुस्लिम हैं. मगर असलियत में वह क्रिश्चियन हैं. उनका कहना है कि वह किसी भी धर्म को नहीं मानती, वह तो आध्यात्मिक होना पसंद करती हैं.

5/10 नयनतारा (Nayanthara) साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा भी मूल रूप से ईसाई क्रिश्चियन हैं. अभिनेता का असली नाम डायना मरियम कुरियन है. उन्होंने ईसाई धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया था.

6/10 मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) इसके अलावा, मलाइका अरोड़ा मूल रूप से ईसाई हैं. धर्म को लेकर मलाइका का कहना है कि वह ऐसे परिवार से आती हैं, जहां सभी की आस्था का सम्मान होता है.

7/10 विजय थलपति (Vijay Thalapathy) तमिलनाडु में जन्मे विजय थलपति ईसाई परिवार से आते हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी मां हिंदू हैं और पिता ईसाई हैं.

8/10 कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के पिता मुस्लिम, तो मां ईसाई हैं. कैट का कहना है कि उनका दोनों धर्मों में विश्वास है.

9/10 जॉन अब्राहम (John Abraham) बॉलीवुड के मशहूर एक्टर जॉन अब्राहम का भी कनेक्शन कुछ ऐसा ही है. उनके पिता केरल के मलयाली ईसाई, तो मां ईरानी ईसाई हैं. हालांकि, जॉन का कहना है कि वह आध्यात्मिक हैं लेकिन किसी विशेष धर्म को नहीं मानते.

10/10 ये सितारे भी हैं क्रिश्चियन इनके अलावा, साउथ स्टार चियान विक्रम और बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस असिन कैथोलिक भी ईसाई हैं. साल, 2000 में मिस यूनिवर्स का ताज जीतने वाला लारा दत्ता भी ईसाई हैं.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *