केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी : सभी 70 सीटों पर AAP कैंडिडेट घोषित; 26 विधायकों के टिकट काटे

केजरीवाल नई दिल्ली, आतिशी कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी : सभी 70 सीटों पर AAP कैंडिडेट घोषित; 26 विधायकों के टिकट काटे

दिल्ली  : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, सीएम आतिशी सिंह कालकाजी सीट से चुनावी रण में उतरेंगी। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में कुल 38 नाम हैं। दिल्ली में कुल 70 विधानसभा सीट हैं और आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। 38 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट में केवल दो नए नाम हैं। कस्तूरबा नगर विधानसभा से रमेश पहलवान और उत्तम नगर विधानसभा सीट से पूजा बालियान जो मौजूदा विधायक नरेश बालियान की पत्नी है, उन्हें टिकट दिया गया है।

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 11 नाम थे। वहीं, दूसरी लिस्ट में 20 नाम थे। तीसरी लिस्ट में सिर्फ एक नाम था और चौथी लिस्ट में 38 नाम हैं। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में जिन 20 नामों का ऐलान किया था, उनमें से 17 नए चेहरे थे। इससे साफ है कि आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी से निपटने की भी तैयारी कर चुकी है।

फाइनल लिस्ट में किन 38 लोगों को मिला टिकट
बुराड़ी: संजीव झा
बादली: अजेश यादव
रिठाला: मोहिंदर गोयल
बवाना: जय भगवान
सुल्तानपुर माजरा: मुकेश कुमार अहलावत
नांगलोई: जाट रघुविंदर शौकीन
शालीमार बाग: बंदना कुमारी
शकूर बस्ती: सत्येन्द्र कुमार जैन
त्रिनगर: प्रीति तोमर
वजीरपुर: राजेश गुप्ता
मॉडल टाउन: अखिलेश पति त्रिपाठी
सदर बाजार: सोमदत्त
मटिया महल: शोएब इक़बाल
बल्लीमरान: इमरान हुसैन
करोल बाग: विशेष रवि
मोती नगर: शिव चरण गोयल
राजौरी गार्डन: धनवती चंदेला
हरि नगर: राज कुमारी ढिल्लों
तिलक नगर: जरनैल सिंह
विकासपुरी: महिंदर यादव
उत्तम नगर: पॉश बालियान (पूजा नरेश बालियान)
द्वारिका: विनय मिश्र
दिल्ली छावनी: वीरेंद्र सिंह कादियान
राजिंदर नगर: दुर्गेश पाठक
नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल
कस्तूरबा: नगर रमेश पहलवान
मालवीय: नगर सोमनाथ भारती
आर के पुरम: प्रमिला टोकस
महरौली: नरेश यादव
अम्बेडकर नगर: अजय दत्त
संगम विहार: दिनेश मोहनिया
ग्रेटर कैलाश: सौरभ भारद्वाज
कालकाजी: आतिशी
तुगलकाबाद: सहीराम
ओखला: अमानतुल्लाह खान
कोंडली: कुलदीप कुमार
बाबरपुर: गोपाल राय
गोकलपुर: सुरेंद्र कुमार

सिसोदिया की सीट बदली

आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया की सीट बदल दी है। अब तक वह पटपड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़ते थे और जीत भी हासिल कर रहे थे, लेकिन इस बार वह जंगपुरा से चुनाव लड़ रहे हैं। पटपड़गंज सीट से सिसोदिया की जगह यूट्यूबर और शिक्षक अवध ओझा को टिकट दिया गया है। अवध ओझा हाल ही में आम आदमी पार्टी का हिस्सा बने हैं।

फरवरी में हो सकते हैं चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी के महीने में हो सकते हैं। चुनाव आयोग ने अब तक चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है, लेकिन आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ चुनाव की तैयारी में जुट गई है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी पिछले 10 साल से सत्ता में है और केजरीवाल जीत की हैट्रिक लगाने के लिए अपना सब कुछ झोंक रहे हैं।

 

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *