फडणवीस की पत्नी इंस्टाग्राम रील बनाएं और हम धर्म बचाएं- कन्हैया कुमार
महाराष्ट्र में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक बयानबाजियों का दौर तेज हो गया है। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने चुनाव प्रचार के दौरान डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस पर टिप्पणी करते हुए एक नया विवाद खड़ा कर दिया।
नागपुर में एक कांग्रेस उम्मीदवार का प्रचार करते हुए कन्हैया ने कहा, अगर यह धर्मयुद्ध है और धर्म बचाने का सवाल है, तो नेताओं से पूछें कि क्या उनके बेटे और बेटियां भी हमारे साथ खड़े होंगे, या धर्म बचाने की जिम्मेदारी हमारी है और उनके बच्चे ऑक्सफोर्ड और कैम्ब्रिज में पढ़ने जाएंगे। हम धर्म बचाएं और डिप्टी सीएम की पत्नी इंस्टाग्राम पर रील बनाए, ऐसा तो नहीं चलेगा।
भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया
कन्हैया कुमार के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने टिप्पणी करते हुए कहा कि आखिर ऐसी सोच से आजादी कब मिलेगी। ऐसे लोगों से कांग्रेस आजादी कब पाएगी। कन्हैय्या कुमार की इतनी हिम्मत कैसे हुई। महाराष्ट्र की बेटी, अमृता फडनवीस जी का ये अपमान है। एक मराठी लड़की बहन का अपमान है, ये रिजेक्टेड माल, इंपोर्टेड माल बोलने वालों को महाराष्ट्र सबक सिखाये।
अमित शाह पर भी साधा निशाना
कन्हैया कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह पर भी निशाना साधते हुए कहा, जय शाह बीसीसीआई में आईपीएल की टीम बना रहे हैं, और हमें ड्रीम 11 पर टीम बनाने को कह रहे हैं। क्रिकेटर बनने का सपना दिखाकर जुआरी बनाया जा रहा है।
चुनाव के लिए तैयार महाराष्ट्र, कड़ा मुकाबला
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान होना है, और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच कांटे की टक्कर है।
फडणवीस का वोट जिहाद का बयान
हाल ही में प्रचार के दौरान देवेंद्र फडणवीस ने ‘वोट जिहाद’ का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में ‘वोट जिहाद’ और झूठे प्रचार से भाजपा पर हमला किया गया था, लेकिन इसका असर नहीं होगा। उनका दावा है कि इस चुनाव में महायुति गठबंधन ही सत्ता में आएगा।