आज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन, सड़क पर गाड़ी पार्क की तो घर पहुंचेगा चालान

आज से मालवीय रोड़ में कार-बाइक-ई-रिक्शा बैन, सड़क पर गाड़ी पार्क की तो घर पहुंचेगा चालान

रायपुर:धनतेरस और दीपावली के दौरान रायपुर यातायात पुलिस ने शहर के प्रमुख बाजारों के लिए ट्रैफिक प्लानिंग बनाई है। जिसके तहत आज से अगले 3 दिनों के लिए लागू किया जाएगा। वही आज से अगले 3 दिन मालवीय रोड़ में कार रिक्शा और बाइक बैन कर दिया गया है। बाजार में गाड़ियों को घुसने नहीं दिया जाएगा।

राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया। आमापारा में सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी नहीं होने दिया जा रहा है। एमजी रोड, सदरबाजार में भी कार्रवाई तेज हो गई। पंडरी कपड़ा मार्केट चौक से ऑटो को खदेड़ा जा रहा है। पुरानी बस्ती और कटोरा तालाब में नो पार्किंग पर कार्रवाई की जा रही है।

शहर को चार जोन में बांटा गया

डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि त्योहार पर है सबसे ज्यादा भीड़ बाजारों में है। इसलिए बाजार की व्यवस्था सुधारने के लिए शहर को चार जोन में बांटा गया है। हर जोन पर टीआई और स्टाफ रहेंगे। इसमें मालवीय रोड-एमजी रोड जोन, पंडरी कपड़ा मार्केट जोन, तेलीबांधा बाजार जोन और पुरानी बस्ती बाजार जोन शामिल हैं।

सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक ट्रैफिक के जवान तैनात रहेंगे। लगातार इन इलाकों में पेट्रोलिंग और कार्रवाई होगी। बाजार को भी निगम के साथ मिलकर व्यवस्थित किया जाएगा।

कोतवाली के आसपास नो पार्किंग जोन घोषित

पुलिस ने त्योहार के तीन दिनों तक मालवीय रोड, सदर बाजार, गोलबाजार, शास्त्री मार्केट और बैजनाथ पारा रोड को नो पार्किंग जोन घोषित कर दिया है। इन इलाकों में कोई भी अपनी गाड़ी सड़क किनारे भी पार्क नहीं कर पाएंगें। वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान टीआई चौक से कोतवाली, जय स्तंभ से मालवीय रोड, आजाद चौक से सदर बाजार, श्याम टॉकीज तिराहा से गणेश मंदिर, शास्त्री बाजार बैजनाथ पारा की ओर पूरा आवागन बैन रहेगा। बैजनाथपारा में एवरग्रीन चौक से मालवीय रोड की ओर वाहनों की एंट्री बैन कर दी गई है। यहां बेरीकेड लगा दिए गए हैं। यहां तक कि ई रिक्शा भी एवरग्रीन चौक से आगे नहीं बढ़ सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *