माँ दंतेश्वरी के दर्शन करने घुटनों के बल पहुँचें श्रद्धालु, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भेंट किए चाँदी के सिक्के
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा प्रवास के दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने शक्तिपीठ दंतेश्वरी माई जी के दर्शन किए, इसके बाद माता के दर्शन करने आ रहे पदयात्रियों से भेंट कर उनका हालचाल जाना। माता के प्रसाद के रूप में घुटने टेक कर दंडवत चल रहे पदयात्रियों को चांदी का सिक्का भेंट किया और माँ दंतेश्वरी से उन सभी की सुख समृद्दि और खुशहाली की मनोकामना की।