जैजैपुर के 112 वाहन पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप, भाजपा नेता ने पुलिस अधीक्षक सक्ती में किया शिकायत
जैजैपुर : जैजैपुर के 112 वाहन की पुलिस पर क्षेत्र में अवैध वसूली व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेता मनोज साहू उर्फ बाबा द्वारा सक्ती पुलिस अधीक्षक के पास लिखित शिकायत किया गया है जिसमे अधिकारियों को अवगत कराते हुए लिखा है कि 18 सितम्बर 24 को ग्राम कोटेतरा में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम किया जा रहा था जिसमे धीमिगति से डीजे ग्रामवासियों द्वारा बजवाया जा रहा था उक्त समय पर 112 की पुलिस गाड़ी की वाहन चालक राजाराम उर्फ मोनू साहू एवं एक अज्ञात पुलिस मौके पर पहुचा और भाजपा नेता एवं भाजपा कार्यकर्ता को अपने गाड़ी में बैठाया और थाना प्रभारी तुम्हे बुलाया है कहते हुए थाना ले जाया गया और जब थाने पहुचा तो थाना प्रभारी नही है कहते हुए भाजपा नेता से राशि की मांग करते हुए अपने फोन पे के द्वारा एक पुलिस और वाहन चालक द्वारा 1000 की मांग किया गया और 500 रुपये फोन पे करवा कर थाने से उक्त पीड़ित को घर जाने को कहा गया इस तरह से अवैध वसूली और उक्त व्यक्तियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने की आरोप जैजैपुर 112 पुलिस पर लगा है.
इन दिनों अवैध वसूली का आरोप लगातार लग रहा है। चाहे शराब तस्कर को सह देने का मामला हो या गरीब जनता को परेशान करने का मामला हो जैजैपुर थाना के 112 के पुलिस पर अभी जिले भर में सुर्खिया बटोर रहा है। उक्त फोन पे की स्क्रिप्ट भी शिकायत में लगाया गया है उक्त कार्यवाही के लिए तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक महोदया पर विश्वास जताते हुए उक्त शिकायत की जांच करवाकर त्वरित कार्यवाही की मांग किया गया है.