राजधानी रायपुर में बड़े धूम धाम से निकली गणेश विसर्जन झांकी

राजधानी रायपुर में बड़े धूम धाम से निकली गणेश विसर्जन झांकी

रायपुर :  राजधानी रायपुर में गुरुवार की रात बड़े धूम धाम से गणेशोत्सव विसर्जन झांकियां निकली. झांकियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से पहुंचे. इस बार 90 से अधिक विसर्जन झांकिया निकाली गई. प्रशासन की कड़ाई के बीच शहर की झांकियों में डीजे की कानफोडू आवाज सुनाई नहीं दी. लेकिन इसके बाद भी पूरे उत्साह से झांकियां निकाली, जिसमें परंपरा, संस्कृति के साथ अनुशासन की झलक लोगों को देखने को मिली.

वहीं पुराने दौर की तरह अधिकांश झांकियों में वाद्य यंत्र दफड़ा, गाड़ा बाजा के साथ बैंड का इस्तेमाल हुआ. इन वाद्य यंत्रों की धुनों के बीच शहर में झांकियों का उत्सव मनाया गया, जिसमें समिति सदस्यों के साथ-साथ शहर के लोग झूमते नजर आए. वहीं झांकी में कुछ समितियों ने सीमित संख्या के बॉक्स के साथ साउंड सिस्टम इस्तेमाल किया. इसके साथ ही कई झांकियों में डीजे भी नजर आई.

डीजे के साथ निकलीं कई झांकियां

झांकी में डीजे वाली झांकी भी लोगों को नजर आई. प्रशासन के आदेश के बाद भी कई झांकियां डीजे के साथ निकली. वहीं कई झांकियां धुमाल पार्टी और आकर्षक लाइटों के साथ निकली. झांकियों की धूम सुबह तक नजर आई दर्शक भी काफी उत्साहित नजर आए और शारदा चौके से शुरू हुई झांकियों का कारवां महादेव घाट की ओर चल रहा है.

झांकी में चाकू मारकर युवक की हत्या

शहर में झांकी की शुरुआत जैसे ही हुई तभी करीब 11 बजे देवेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के फोकटपारा में एक 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हालांकि झांकी के दौरान दर्शकों की भीड़ उमड़ने के मद्देनजर एक हफ्ते पहले से तैयारियां जारी थी और 20 अधिकारियों के नेतृत्व में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया लेकिन झांकी से पहले ही देवेन्द्रनगर क्षेत्र में हत्या से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *