कलेक्टर सक्ती ने सिविल सर्जन डॉ संतोष पटेल को मालखरौदा बीएमओ का अतिरिक्त प्रभार सौंपे
सक्ती :कार्यालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जिला सक्ती द्वारा देर शाम मंगलवार को आदेश जारी कर सिविल सर्जन डॉ संतोष पटेल को अपने मूल कार्यो के अलावा मालखरौदा के बीएमओ का अतिरिक्त प्रभार एवं वित्तीय अधिकार आगामी आदेश तक कि अस्थाई के रूप में सौपा गया है इससे क्षेत्र की मरीजो को अच्छा लाभ मिलेगा लोगो मे खुशी की माहौल है आपको बता दे कि यह डॉ पटेल वही पटेल है जो लोगो की दिल मे जगह बनाये हुए है क्योंकि लगातार पिछले पांच वर्षों तक निशुल्क शिविर लगाकर मरीजो की इलाज किया हुआ है । सक्ती कलेक्टर ने सिविल सर्जन डॉ. संतोष पटेल को अपने स्वयं के कर्तव्यों के अलावा बीएमओ मालखरौदा का प्रभार भी दिया गया है।