अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
सक्ती : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस दिनांक 08 सितम्बर 2024 के अवसर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण सक्ती, जिला-जांजगीर-चाम्पा (छ.ग.) के मार्गदर्शन में विकासखण्ड साक्षरता मिषन समिति जैजैपुर जिला-सक्ती द्वारा 01 सितम्बर 2024 से 08 सितम्बर 2024 तक साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण विश्व में साक्षरता के महत्व को प्रतिपादित करने हेतु मनाया जाता है। इस वर्ष स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से प्स्क् कार्यक्रम का आयोजन नव भारत साक्षरता कार्यक्रम (छप्स्च्) ’’उल्लास‘‘ को सुचारु रुप से संचालित करने हेतु आयोजित किया गया। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम अभियान के तहत आगामी 05 वर्षों में शत् प्रतिशत साक्षरता का लक्ष्य रखा गया है। 15 वर्ष से अधिक के आयु समूह के असाक्षरों को इस कार्यक्रम में जोड़कर सभी को साक्षर बनाना ही इसका उद्देश्य है। नव भारत साक्षरता कार्यक्रम से वित्तिय साक्षरता, कानूनी साक्षरता, डिजीटल साक्षरता से विभिन्न समूहों को जोड़ना है। भारत में विभिन्न प्राथमिकता समूहों – लड़कियों की जरुरतों को पूरा करने की पहल की गई है। बच्चे/महिलाएं, सामाजिक और आर्थिक रुप से पिछड़े, विकलांग लोग, अल्पसंख्यक जो अपनी शिक्षा को आगे बढ़ाने में असमर्थ हैं, लेकिन अपने कौशल का अध्ययन और उन्नयन करना चाहते हैं। हमें अपने साथी नागरिकों को 21वीं सदी के वैश्विक नागरिकों के रुप में साक्षरता के विभिन्न क्षेत्रों के माध्यम से सशक्त बनाने में मदद करेगा।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम के दौरान अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 08 सितम्बर 2024 के अवसर पर ’’साक्षरता रैली‘‘ का आयोजन किया गया। इस रैली को विकासखण्ड परियोजना अधिकारी श्री रामकुमार साहू (स.वि.ख.षि.अ.) द्वारा नेतृत्व करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु नगर पंचायत-जैजैपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला के बच्चों द्वारा साक्षरता रैली निकाला गया, साक्षरता रैली के दौरान साक्षरता संबंधी नारों के साथ जोर-शोर से सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता निभायी। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एस. साहू के मागदर्शन में साक्षरता रैली को सफल बनाया गया साथ ही विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं श्री आर.सी. भारद्वाज, श्री एस.बी. सोनवानी, श्री एन.एल. साहू, श्री एल.सी. भारद्वाज, श्री व्ही.के धृतलहरे, श्री डी.के. साहू, श्रीमती आशा खरे, श्रीमती लता चन्द्रा, श्री एम.के. कुर्रे, श्रीमती अनीता चन्द्रा, श्री लुकेश्वर यादव एवं पूर्व माध्यमिक शाला जैजैपुर से श्री आई.एस. चन्द्रा, श्रीमती एल. कोशले, श्रीमती पी. सोनवानी तथा विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति जैजैपुर से विश्वकांत यादव सहायक ग्रेड-03 इन सभी के द्वारा सार्थक सहयोग प्राप्त हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह अंतर्गत विकासखण्ड अंतर्गत सभी स्कूलों को साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम आयोजित करने निर्देशित किया गया इस दौरान साक्षरता सप्ताह दिनांक 01 से 08 सितम्बर 2024 तक विकासखण्ड अंतर्गत सभी स्कूलों में विभिन्न प्रकार के जैसे रंगोली, मेंहदी, निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद, महिला संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किए गए एवं शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जैजैपुर में चित्रकला, रंगोली, मेंहदी, निबंध आदि प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जाएगा।