दो दिन बाद मिला केलो नदी में लापता नाबालिग का शव

दो दिन बाद मिला केलो नदी में लापता नाबालिग का शव

रायगढ़ : जिले ऊपरी क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा के कारण केलो नदी उफान पर है। पुल-पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। सोमवार की दोपहर बूढ़ी माई मंदिर दरोगापारा के पास रहने वाले तीन युवकों के साथ एक किशोर नहाने के लिए केलो नदी पर बोइरदारर के पास एनीकट में गया था। शाम पांच बजे नहाने के दौरान किशोर पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया। युवकों ने अपने स्तर पर किशोर की तलाश की किंतु पता नहीं चला। रात होने पर तीनों युवक घर आ गए। वहीं जिला प्रशासन एवं गोताखोर की टीम कल सुबह से ही रेस्क्यू आपरेशन कर नाबालिक युवक की तलाश कर रही थी। आज बुधवार को 48 घंटे के बाद समलेश्वरी मंदिर घाट के पास नाबालिग का शव मिला। 17 वर्षीय नाबालिग की मौत से परिजनों में मातम पसर गया है।
 बता दें कि सोमवार को अपने साथियों के साथ केलो नदी में नहाने गये शहर के दरोगापारा निवासी 17 वर्षीय नाबालिग युवक नदी के तेज बहाव में बह गया था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो चितिंत परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। युवक के दोस्तों से पूछने पर उन्होंने बताया कि वह नदी में डूब गया है। इस बात से घबराये परिजनों ने पहले तो पचधारी जाकर उसकी पतासाजी की। वहीं कुछ पता नहीं चलने पर उन्होने वित्त मंत्री ओपी चौधरी से मुलाकात कर अपने बेटे की खोज करवाने का निवेदन किया। वहीं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए एसपी व जिला सेनानी को नदी में बालक की पतासाजी के निर्देश दिये। सोमवार को रात हो जाने की वजह से रेस्क्यू का काम शुरू नहीं किया जा सका था लिहाजा मंगलवार की सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम लापता युवक की पतासाजी में जुटी हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *