दंतैल हाथी के मौजूदगी से ग्रामीणों दहशत
पांडुका– दंतैल हाथी बीते दिनों महासमुंद में एक व्यक्ति को जान से कुचल कर फिंगेश्वर होते हुए पाण्डुका परिक्षेत्र के नागझर के पास पहाड़ी में है वीचरण उतपात मचाता नजर आया है इस स्थिति को दिखते हुए मुख्य मार्ग बाधित रहा , हाथी मित्र जानकारों की मानें तो सम्भवतः आज ये हाथी धमतरी जिला में प्रवेश कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि तीन दिनों से जिले के फिंगेश्वर पांडुका वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्रामों में विचरण कर रहा है वही लगतार वन विभाग ग्रामीणों को दंतैल हाथी से सतर्क रहने की मुनादी करा रहा है वतर्मान में पांडुका वन परिक्षेत्र के ग्राम तौरंगा होते हुए नागझर के पास पहाड़ी में है विचरण कर रहें हैं।
वे दंतैल हाथी आसपास के गांव के उत्पात मचा रहे़ हैं जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल। परिक्षेत्र अधिकारी सन्तोष चौहान ने बताया कि एक दर्जन से भी ज्यादा गांव में हाई अलर्ट जारी है और वन विभाग की टीम मौक पर मौजूद हैं । देर शाम रात तक नांगझर होते हुए धमतरी सीमा में प्रवेश करने की संभावना हैं।