सीएम साय ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर की चर्चा
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान नक्सलवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. इससे पहले सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान साय ने पीएम मोदी को अमृतकाल और छत्तीसगढ़ विजन 2047, ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी दी.
सीएम ने पिछले 6 महीने में नक्सल विरोधी अभियानों में की गई कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी. साथ ही नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी दी.