आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत, रायपुर-बिलासपुर सहित कई जिलों में झमाझम बारिश
रायपुर : छत्तीसगढ़ में मंगलवार दोपहर से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, बलौदबाजार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं कोरबा में आकाशीय बिजली गिरने से 2 युवकों की मौत हो गई।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में आज अंधड़ और बारिश की संभावना है। वहीं आज से अगले 5 दिनों तक सरगुजा, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बारिश के आसार हैं। इसी दौरान बीजापुर और सुकमा में अटका हुआ मानसून रायपुर समेत प्रदेश के बाकी हिस्सों में सक्रिय होगा।