गुमराह कर दस्तखत करवाया और बन गया कोटवार, गांव वालो ने बर्खास्त करने सौंपा ज्ञापन
महासमुंद : महासमुंद जिले के शिकारीपाली गांव के ग्रामीणों ने आज महासमुंद कलेक्ट्रेट पहुंचकर गांव के कोटवार नीरज बघेल के विरुद्ध ज्ञापन दिया। जिसमे उन्होंने कोटवार पर आरोप लगाया है की उनके द्वारा मृत पूर्व कोटवार स्व विश्वनाथ बघेल पिता रजऊ बघेल के मृत्यु के बाद उनकी पत्नी कुंती बघेल को कहा की उनके पति के नाम से 5 लाख का बीमा है उसका पैसा जारी करने आपके हस्ताक्षर की जरूरत है, बोलकर उनका हस्ताक्षर सहमति पत्र में ले लिया उसी आधार पर उसने नौकरी हासिल कर ली जब मृतक की पत्नी ने आपत्ति जताई और पंचायत की बैठक बुलाई तो कोटवार बघेल ने उनके साथ मारपीट किया जिसकी सूचना तहसीलदार बागबाहरा को दिया गया है। ग्रामीणों कलेक्टर महासमुंद के नाम पर ज्ञापन सौंपते हुए मांग किया की कोटवार के संबंध में जांच कर मामले का निराकरण करे।