छोटे भाई ने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतारा
28 जुलाई 2022जशपुर : दो भाइयों के बीच जमीन बंटवारे का विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया. विशेष संरक्षित पहाड़ी कोरवा परिवार में बड़े भाई पर उसके छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
यह घटना तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम सकरा का है. यहां जमीन विवाद के दौरान छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्हें फरसाबहार अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया था, लेकिन डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. तुमला पुलिस ने आरोपी भाई के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जेसीबी ड्राइवर ने लगाई फांसी, हत्या की आशंका
दूसरे मामले में जेसीबी ड्राइवर ने अपने वाहन पर फांसी लगाकर जान दे दी. मृतक झारखंड का निवासी है. संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर पुलिस हत्या की आंशका जता रही है. आस्ता थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.