Dhurandhar के बाद क्या पाकिस्तान में रिलीज होगी Border 2? वरुण धवन ने दिया बड़ा हिंट
नई दिल्ली: थिएटर में आने से पहले ही, बॉर्डर 2 ने सरहदों के पार चर्चा छेड़ दी है। X पर हाल ही में हुए एक Ask Me Anything सेशन के दौरान, वरुण धवन को एक पाकिस्तानी फैन का मैसेज मिला, जिससे फिल्म का दोनों तरफ के दर्शकों से कनेक्शन को लेकर एक खुलकर बातचीत शुरू हुई।
क्या है बॉर्डर 2 की कहानी?‘बॉर्डर 2’ एक वॉर ड्रामा है जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है। यह फिल्म सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर की स्पिरिचुअल सीक्वल है। इसमे लोंगेवाला की लड़ाई, आर्मी, नेवी और एयर फोर्स की बहादुरी की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी ने काम किया है।
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित और निधि दत्ता द्वारा निर्मित बॉर्डर 2, 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस वीकेंड पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
