कौन है Kartik Aaryan की जिंदगी में आई ये मिस्ट्री गर्ल? गोवा वाले बीच की अनसीन फोटोज हुई वायरल
नई दिल्ली: ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में आ जाते हैं। उनका नाम सारा अली खान से लेकर अनन्या पांडे, श्रीलीला सहित कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। हाल ही में जब वह कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स (Netflix) के शो पर खास मेहमान बनकर आए थे, तो उनकी लव लाइफ की काफी चर्चा हुई थी।
अब नए साल के बाद कार्तिक आर्यन की न्यू मिस्ट्री गर्ल कौन हैं, इसकी भी पोल खुल गई है। ‘भूल भुलैया’ एक्टर की एक फोटो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसे देखकर फैंस ये अंदाजा लगा रहे हैं कि कार्तिक की जिंदगी में कोई स्पेशल वन है।
करीना कुबिलियुते नाम की महिला ने ठीक वैसी ही फोटो शेयर की, जिसमें वह बैड पर लेटे हुए सनसेट का आनंद ले रही हैं। कार्तिक और करीना दोनों के बेड पर सिमिलर टॉवेल रखा हुआ है और पीछे वालीबॉल कोर्ट है, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की मिस्ट्री गर्ल करीना कुबिलियुते हैं। सिर्फ इन तस्वीरों से ही नहीं, बल्कि कार्तिक आर्यन की इस आंख मिचोली से भी फैंस का एक्टर की लव लाइफ को लेकर शक बढ़ रहा है।
करीना को फॉलो करके किया अनफॉलोगोवा की इन बीच फोटोज के अलावा कई और स्क्रीनशॉट्स इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। इन वायरल स्क्रीनशॉट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन पहले मिस्ट्री गर्ल करीना को फॉलो कर रहे थे। हालांकि, लिंकअप के रूमर्स के बीच उन्होंने कथित तौर पर लड़की को अनफॉलो कर दिया। करीना भी कार्तिक को फॉलो कर रही थीं, लेकिन उन्होंने अब एक्टर को अनफॉलो कर दिया है।

खैर कार्तिक आर्यन का फैंस और मीडिया के साथ ये आंख मिचोली का खेल है और उनकी जिंदगी में मिस्ट्री गर्ल है, या सिर्फ दोनों का एक समय पर एक बीच पर होना कोई कोइंसिडेंट है, ये तो एक्टर ही बेहतर जानते होंगे।
