एम्स में टेक्नीशियन, क्लर्क समेत 1300+ पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी योग्य, यहां करें अप्लाई

एम्स में टेक्नीशियन, क्लर्क समेत 1300+ पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी योग्य, यहां करें अप्लाई

हॉस्पिटल में जॉब पाना चाहते हैं तो आपके लिए एम्स में बड़ी भर्ती निकली है। मेडिकल के साथ नॉन मेडिकल वाले भी इस भर्ती में अप्लाई कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन (CRE-4) के जरिए 1300 से ज्यादा ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों को भरने की घोषणा की है। इस परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 14 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

एम्स की इस नई भर्ती के जरिए असिस्टेंट डायटीशियन/ वार्डन, जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, जूनियर इंजीनियर (सिविल/इलेक्ट्रिकल), इलेक्ट्रीशियन, असिस्टेंट लाउंड्री, टेक्नीशियन, कैशियर, मेडिकल सोशल वर्कर, फायर टेक्नीशियन, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर, ड्राइवर ऑर्डिनरी ग्रेड, ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेटर, प्रोग्रामर, जूनियर इंजीनियर समेत विभिन्न पद भरे जाएंगे। आप जिस भी पद पर नौकरी पाना चाहते हैं फॉर्म भर सकते हैं।

AIIMS कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जाम 2025 जरूरी डिटेल्स

भर्ती निकाय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)
परीक्षा का नाम कॉमन रिक्रूटमेंट एग्जामिनेशन-4 (CRE-4)-2025
पद का नाम लोअर डिवीजन क्लर्क, टेक्नीशियन, असिस्टेंट सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर, पर्सनल असिस्टेंट, ट्रांसप्लांट कॉर्डिनेंटर आदि
ग्रुप ग्रुप बी और ग्रुप सी
पदों की संख्या 1383
आवेदन शुरू होने की तारीख 14 नवंबर 2025
आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर 2025
योग्यता 10वीं/12वीं/डिप्लोमा/बैचलर डिग्री/मास्टर्स डिग्री/बीएससी नर्सिंग/जीएनएम/बीटेक/बीफॉर्मेसी/बीपीटी/बीओटी/एमएससी/एमटेक/एमपीटी
आयुसीमा 18-50 वर्ष (पोस्टवाइज)
चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट
भर्ती का नोटिफिकशन AIIMS CRE Recruitment 2025 Notification PDF
आवेदन करने का लिंक AIIMS CRE 4 Vacancy 2025 Apply Online
एम्स सीआरई एग्जाम डेट 22 से 24 दिसंबर 2025

एम्स सीआरई के लिए योग्यता क्या चाहिए?

एम्स की इस भर्ती में सभी पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता तय की गई है। एम.एससी (फूड एंड न्यू्ट्रीशियन), एसएमससी (होम साइंस फूड एंड न्यूट्रीशियन)/ग्रेजुएट पीजी डिप्लोमा के साथ/बैचलर डिग्री/एमबीए/पीजी डिप्लोमा/ग्रेजुएट डिग्री/12वीं पास/इंजीनियरिंग ग्रेजुएट/बीएससी डिग्री/मेडिकल लैबोरेटरी में बैचलर डिग्री आदि से लेकर 10वीं/12वीं पास भी इस भर्ती में फॉर्म भर सकते हैं। अभ्यर्थियों की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 25 से 30 वर्ष पोस्टवाइज तय की गई है। लेकिन अगर आप रिजर्व कैटिगरी से हैं, तो आपको ऊपरी एज लिमिट में छूट भी मिलेगी।

फॉर्म कैसे भरें?

  1. एम्स सीआरई का फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा।
  2. यहां होमपेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं और CRE-4 Recruitment का लिंक ढूंढे।
  3. अब Apply Online पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
  4. अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर नंबर जैसी डिटेल्स भरकर नया रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  5. अब लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में अपनी शैक्षिक योग्यता, अनुभव और पर्सनल डिटेल्स भर दें।
  6. फोटो, हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  7. फॉर्म को फाइनली सब्मिट करने से पहले इसका प्रीव्यू चेक कर लें और लास्ट में फाइनली सब्मटि कर दें।

आवेदन शुल्क

एम्स का यह फॉर्म भरने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 3000 रुपये एप्लिकेशन फीस भरनी होगी। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 2400 रुपये हैं। अन्य किसी भी जानकारी के लिए आप एम्स की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *