कलेक्टर के निर्देशन में पेंशनरों को सहज और सरल तरीके से उपलब्ध कराई जा रही डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र सेवा
सक्ती : कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिला कोषालय अधिकारी श्री उपेंद्र पटेल, भारतीय स्टेट बैंक सक्ती तथा पोस्ट ऑफिस के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के तहत विगत दिवस छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी पेंशनर प्रकोष्ठ जिला सक्ती की उपस्थिति में सियान सदन सक्ती में पेंशनरों के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में सैकड़ों पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए गए। पेंशनरों ने इस पहल पर खुशी और उत्साह व्यक्त किया। कलेक्टर श्री तोपनो के निर्देशन में जिला कोषालय अधिकारी द्वारा पेंशनर प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों से संपर्क कर जिले के पेंशनरों के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनाए जाने के सकारात्मक पहल के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक कोषालय अधिकारी श्री प्रदीप देवांगन के उपस्थिति में बड़ी संख्या में पेंशनरों का डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाया गया। इसके साथ ही जिले के वयोवृद्ध पेंशनर श्री चिंताराम जांगडे सहित अन्य कई पेंशनरों के घर पहुंचकर भी डिजीटल जीवन प्रमाण पत्र बनाया गया। पेंशनरों के लिए आवश्यकता पड़ने पर इसी प्रकार से और भी शिविर का आयोजन पेंशनर प्रकोष्ठ के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 के तहत आयोजित शिविर में छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी पेंशनर प्रकोष्ठ जिला सक्ती के प्रमुख संरक्षक श्री रमेश तिवारी और जिला संयोजक श्री राधेलाल भारद्वाज का सराहनीय सहयोग रहा।
बता दे कि पेंशनरो के जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया को और अधिक सरल पारदर्शी तथा डिजिटल बनाने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 संस्करण जारी किया गया है। यह संस्करण फेस ऑथेंटिकेशन तकनीक पर आधारित है। जिसके माध्यम से पेंशनर बिना किसी कठिनाई के अपने मोबाइल फोन अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। कलेक्टर ने जिले के सभी पेंशनरों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र 4.0 की सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र पेंशनरों के लिये बड़ी सौगात है, जिससे अब पेंशनर घर बैठे अपना जीवन प्रमाण पत्र बना सकते है।
केन्द्र सरकार और छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त सहयोग से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 की शुरुआत हो गई है। इस अभियान के तहत पेंशनर घर बैठे ही मोबाईल एप के माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। पेंशन एवं भविष्य निधि संचालनालय रायपुर द्वारा प्रारंभ इस सुविधा के अंतर्गत पेंशनर अपने एड्रॉइड मोबाईल फोन में आधार फेस आईडी और जीवन प्रमाण पत्र फेस एप डाउनलोड कर चेहरे की पहचान की माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बना सकेंगे। यह तकनीक पूरी तरह सुरक्षित, सरल और पारदर्शी है, जिससे पेंशनरों को घर से ही प्रमाण पत्र बनाने की सुविधा मिलेगी। डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 पूरे देश में 1 नवम्बर से 30 नवम्बर तक संचालित हो रहा है। जिला कोषालय अधिकारी द्वारा बताया गया कि सरकार की यह पहल पेंशनरों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लायेगी। यह अभियान मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जीवन प्रमाण पत्र के सरलीकरण और सुविधा के विजन को साकार करते हुए जिले को डिजिटल सेवा और उपलब्धता के क्षेत्र में अग्रणी बनायेगा।
