जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी

जैजैपुर : पशुधन विकास विभाग जिला सक्ति द्वारा दिनांक 17/10/2025 दिन शुक्रवार को ग्राम नंदेली विकासखंड जैजैपुर में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी पशु चिकित्सा शिविर एवं कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का उद्घाटन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि माननीय श्रीमती द्रौपती कीर्तन चंद्रा, अध्यक्ष जिला पंचायत सक्ति, अध्यक्षता माननीय श्रीमती पुष्पा परदेशी खूंटे, अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर, माननीय श्रीमती गायत्री चंद्र कुमार चंद्रा जी (सभापति कृषि स्थायी समिति जनपद पंचायत जैजैपुर, माननीय श्रीमती रजनी साधु राम साहू (सरपंच ग्राम पंचायत नंदेली) की उपस्थिति रही l प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के पशुओं को अलग अलग समूहों जैसे संकर वत्स बछिया, दुधारू गाय, संकर वत्स बछड़ा, बैल जोड़ी, भैंस एवं भैंसा जोड़ी, सांड प्रदर्शन, बकरा, बकरी एवं भेड़, मुर्गा, बतख, सुकर प्रदर्शनी में रखा गया व प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं सभी पशुपालकों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए l प्रदर्शनी में कृषक संगोष्ठी व निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें शिविर में आए पशुओं में बीमारियों के उपचार, दवा वितरण एवं पशुपालन संबंधी परामर्श दिए गए l कृषक संगोष्ठी में पशुपालकों को विभाग में संचालित योजनाओं, पैरा यूरिया उपचार, विभिन्न बीमारियों के प्रति रक्षात्मक टीकाकरण, पशुओं में विभिन्न बीमारियों जैसे थनेला, एक टांगिया, ख़ुरहा चिपका इत्यादि बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी गयी l पशु मेला में पशुधन विकास विभाग से डॉ नदीम शम्स उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जिला सक्ति, डॉ एम.के दुबे वि. ख. सक्ति, डॉ ए. के गबेल पशु चिकित्सालय सक्ति, डॉ पी. पी. श्रीवास्तव चिकित्सालय बाराद्वार,
डॉ अनुज राम जांगड़े विकासखंड मालखरौदा, डॉ व्ही. पी. एस. जगत जिला ऑफिस सक्ति, डॉ प्रमोद रात्रे चिकित्सालय चंद्रपुर, डॉ रिद्धि शंकर पटेल चिकित्सालय मालखरौदा , डॉ चंद्रभान सिंह बंजारे चिकित्सालय अड़भार, डॉ नीतूरानी खूटे पशु चिकित्सालय जैजैपुर ,डॉ जैनेन्द्र कुमार खूटे चिकित्सालय डभरा , डॉ अनुराग जायसवाल मोबाइल वेटरिनरी यूनिट (MVU) जैजैपुर सभी विकासखंड के श्री मनोहर केवट, श्रीमती ललिता जगत, श्री योगेश कश्यप, श्री उमाशंकर खूंटे, श्री पंकज शर्मा श्री महेश आजाद, श्री गोरे लाल बरेठ श्री एस बी गोड AVFO, दुकालू साहू, नरेंद्र चंद्रा, मनोरमा भारतद्वाज, विष्णु दास वैष्णव, लखन लाल जांगड़े PAIW, अधिकारी/ कर्मचारी एवं कृषि विभाग, मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे। उक्त जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी चिकित्सा शिविर के नोडल अधिकारी डॉ नीतूरानी खूटे के अनुसार पशु मेला में 52 पशुपालकों द्वारा लगभग 143 पशुओं का पशु प्रदर्शनी में विभिन्न समूहों में हिस्सा लिया गया। निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर में लगभग 85 पशुओं का उपचार/औषधी वितरण किया गया।