चन्द्रसेन समाज का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन में होनहार छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान
डोंगरगढ़ :सेन जी महाराज की जयंती के अवसर पर 11 जून मंगलवार को चंद्रसेन समाज का जिला स्तरीय वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। मां कारीपाठ मंदिर मक्काटोला में लाल बहादुर नगर परिक्षेत्र के तत्वाधान में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में सेन जी महाराज की पूजा अर्चना के पश्चात सामाजिक कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें पूरे राजनांदगांव जिला के प्रमुख पदाधिकारीगण क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनोद सेन, संभाग अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष चंद्रसेन समाज शिवकुमार सेन, ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी सेन, जमुना ठाकुर, गोपीराम सेन, प्रकाश सेन, मानिकराम सेन, फत्ते सेन, पन्नालाल सेन, रेवाराम सेन, महेश सेन एवं क्षेत्र के अनेक सामाजिक पदाधिकारी उपस्थित थे। अतिथियों का सम्मान स्वागत के पश्चात पूरे जिले के अच्छे क्रमांक के शिक्षित बच्चे एवं अधिकारी वर्ग के सभी समाज के प्रतिभावान बच्चों एवं बुजुर्गों का सम्मान किया गया।